Dirilis : Ertugrul Gazi Turkish Drama Serial - Technical Ali
Ertugrul Gazi यह किरदार आज बहुत ही तेज़ी के साथ TV पर serial के जरिए से या फिर यूट्यूब के माध्यम से देखा जा रहा है । हम जितने भी किरदार को TV पर देखते है । अक्सर किरदार real नहीं होते । लेकिन आज हम जिस किरदार कि बात करने जा रहे है , वह किरदार Ertugrul Gazi है । यह जो सीरियल टीवी पर चल रहे है , वो एक रियल स्टोरी है । जो कि 13वी सदी में गुजर चुका है ।
![]() |
Image Source - Google | Image by - SAFEER AHMAD BHAT |
हमारे नौजवान जिस को भी फॉलो करते है , उनके DP लगाना , स्टेटस रखना और उन्हीं के विडिओ देखते रहते है । यह एक अच्छी बात है कि , आज के इस सदी में Ertugrul Gazi की सीरियल ने हमारे नौजवानो के अंदर एक हौसला पैदा कर दिया है । मेरे ये सब बाते आपको बताने का एक ही मकसद है , के Turkey के इस Drame में कुछ तो ऐसी खास बात है जो की हर एक शक्श को देखने पर मजबूर कर दे रही है । हालांकि आप देख सकते है कि इस Drame में किरदारों का लिबास , इनका अंदाज़ बड़ा ही Classical दिखाया गया है । और आज से 700साल पुराना जो मुसलमानों का जो उरूज़ था वो दिखाया गया । और इसमें जो बेहतरीन और शानदार Character Ertugrul Gazi को भी दिखाया गया । Ertugrul Gazi यह किरदार इनके बात करने का अंदाज़ , इनके Dialogues और एथिक्स की वजह से इंतहाई मशहूर होता जा रहा है । और आपको एक बात बता दू के कई सारे ऐसे मुवालिक है जहा पर यह ड्रामा देखा जा रहा है , वो भी millions की तादात में । और एक हैरतकुंद बात बता दूं के कई सारे मुल्कों में इस ड्रामे को देखने पर पाबंदी लगा दी गई । और कई कई जगहों पर इसे देखने पर इज़ाजत भी मिली । लेकिन आज YouTube के माध्यम से इसे कहीं पर भी देखा जा सकता है ।
यह भी पढ़े :
Ertugrul Gazi की History हिंदी में :
आजकल हमारी नसल Batman , Spiderman , Iron Man इस तरह के को फर्जी किरदार है , इससे बहुत ही मुतासिर हो गई थी । और आज हमे जो रियल किरदार Ertugrul Gazi है , देखने का मौका मिल रहा है । इस ड्रामे की एक बात बता दू के , वो कहते है के " तुम्हारी तादाद कितनी भी कम क्यूं ना हो , जब तक तुम्हे Allah पर यकीन है , तब तक तुम्हे कोई नहीं हरा सकता । " ये जो जुमला है नौजवानो के लिए बहोत ही अहम है । के जब तक किसी इंसान को अपने रब पर पुक्ता यकीन ना हो जाए , तब तक वो कुछ नहीं कर सकता । इनका जो कबीला था , काई कबीला इनके चंद अफ़रात जिनके पास पूरा यकीन था अलाह पर , कैसे पूरी दुनिया पर छा जाते है और पूरी दुनिया पर हुकूमत करते है । और एक बात इसके अंदर जो Dialogues है , वो बहोत ही शानदार है । मै कहता हूं के आप इसे गोल्डन वर्ड भी कह सकते है । मै आपको वो Dialogues बताना चाहूंगा ।
- जिसका कोई ख्वाब नहीं , उसका कोई मुस्तकबिल ( future ) नहीं ।
- हमारे दुश्मन की ताकत , हमारे बहादुरी की अलामत है ।
- जब तक हम Allah के रास्ते पर चलेंगे , तब तक हमें कोई गुठनो के बल नहीं गिरा सकता ।
- Zulfakar से बड़ी न कोई तलवार है और ना ही ज़मीन पर Hazrat Ali ( a.s ) से बड़ा कोई बहादुर है ।
- असली हीरो वो होता है , जो नीचे गिरते ही उठता है ।
- दो ताकते है , एक तलवार और दूसरी अक्ल ।अब तक कोई ऐसी तलवार नहीं बनी जो अक्ल को हरा सके ।
- मुझे मौत का डर नहीं लेकिन वो आख़री सांस मेरे लिए हराम है ,जिस से पहले में हथियार डाल दूं ।
- हमारे अस्लाफ की दास्तानें बच्चो को सुनाने के लिए नहीं , बल्के मर्दों को जगाने के लिए सुनाई जाती है ।
- हमे ख़यानत और धोका बाज़ी से कामयाबी हासिल करने के बजाए , मौत को तरजी देना चाहिए ।
- हक की राह पर चलने वालों को मेरा रब कभी तन्हा नहीं छोड़ता ।
- मायूसी हमारे लिए हराम है , हमे कभी भी Allah की रहमत से मायूस नहीं होना चाहिए ।
- उस घोड़े पर कभी सवार होने की कोशिश ना करो , जिसपे तुम काबू ना पा सकों ।
- अगर आज हमने डर के मारे बुजदिली की चूड़ियां पहेनली , तो आने वाली हमारी नसले जालिमों से कापेगी ।
- तलवार उसी के हाथ में सजती है , जिसे चलानी आती हो ।
- हक के रास्ते में अगर सारी कायनात भी तुम्हरे खिलाफ हैं , तो भी ये यकीन रखे की Allah तुम्हारे साथ है ।
सबसे कमाल की बात इस ड्रामे ये है के , जब भी कोई किरदार इस ड्रामे में हुज़ूर ﷺ का नाम लेते है । बाकी सब जितने भी कबीले के लोग होते है , अपने हाथ सिनो पे रख कर अपने सर को झुका कर हुज़ूर ﷺ के अदब का इजहार करते है । और यह ड्रामा ये भी सिखाता है कि साजिश , चालाकी और मुनाफिकों से किस तरह deal किया जाता है । मेरा मानना यह है के ये जो सीरियल है , आप इसे जरूर देखे और अपनी फैमिली को साथ लेकर भी देखे । अपने बच्चो कि तरबियत के लिए और बिलखुसूस कौम की गैरत को जगाने के लिए , के आप जितनी भी कम तादाद में ही क्यूं ना हो , अगर आपके पास ईमान है , और पूरा भरोसा अपने अल्लाह पर है तो आपको दुनिया में कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता । अगर हमे अाजके फिल्मों के Dialogues याद है , तो ये हो ही नहीं सकता की आज Ertugrul Gazi सीरियल देखने वाली कौम इनके Dialogues को याद ना रखे ।
उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी । और एक अहम बात इसे शेयर करना ना भूलें ।
Thanks for reading Ertugrul Gazi
Informative article
ReplyDeletePost a comment
Please do not enter any spam link in the comment box