How to clear or delete YouTube search history हिंदी में ।
हम सब YouTube पर विडिओ देखते है , यूट्यूब किस तरह चलाया जाता है हम सब जानते है । हम दिन भर में कई सारे विडिओ देख लेते है ,कई सारे विडिओ को हम सर्च करते है । कई बार हम ऐसा कुछ सर्च करते है जो प्राइवेट भी हो सकता है ।
हमारा स्मार्टफोन कभी हमारे पास रहता है , तो कभी हमारे भाई के पास रहता है या फिर समझ ले कि घर के किसी भी मेंबर के पास हमारा स्मार्टफोन रहता है । जब हम ऐसे कोई विडिओ को सर्च करते है या कोई ऐसे विडिओ देखते है , जो कि प्राइवेट हो । तो आप उस डिलीट नहीं करेंगे तो कोई और देख लेगा ।
तो आइए फ्रेंड्स आज हम आपको ऐसे 2 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी सर्च हिस्ट्री और साथ ही वॉच हिस्ट्री भी कैसे डिलीट करते है , वो आपको इस पोस्ट में बताएंगे । तो चलिए बिना वक्त को जाए करे , चलिए शुरू करते हैं ।
How to delete search history on YouTube ?
हम आपकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के दो तरीके बताएंगे , जो कि दोनों भी तरीके आसान है आपको जल्दी समझ में आ जाएंगे ।
Method no.1
जो यूट्यूब के सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का पहला तरीका ये है के , आप जिस भी ईमेल आईडी की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं इसे साइन इन करले । आप जब भी कोई चीज सर्च करते हो तो वो आपके ईमेल आईडी पर सेव रहती है ।
अगर आपकी दो- चार ईमेल आईडी है तो उसमे से जिसकी भी हिस्ट्री डिलीट करनी है उस सलेक्ट करले । फिर आपको अपने यूट्यूब के सर्च बार पे जाना है । जो यूट्यूब में सर्चिंग बार होता है ना जिसमें हम कोई भी चीज सर्च करते है उसमे आपने चले जाना है ।
फिर जाने के बाद आपको अपनी सर्च हिस्ट्री की लिस्ट नजर आएगी । उस लिस्ट में से जो भी आपने सर्च किया होगा जो आपको डिलीट करना है तो उस पर आपने long प्रेस करना है । जिसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा ।
Method no.2
अगर आपको सर्च हिस्ट्री एक साथ ही डिलीट करना है , एक एक कर के डिलीट करने को आपको तकलीफ़ हो रही है तो आप Method no.2 use कर सकते है ।
जैसे कि हमने आपको पहले मेथड में बताया कि आपको ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है । फिर आपको अपने राईट हैंड की तरफ आपके ईमेल आईडी का आइकॉन नजर आएगा ।
सिंपली आपको उस पर क्लिक करना है । फिर क्लिक करने के बाद आपको उसमे सबसे नीचे Settings की ऑप्शन नजर आएगी । फिर आपको उस पर क्लिक करना है ।
उसमे आपको History and Privacy की ऑप्शन नजर आएगी । फिर आपने उस पर क्लिक करना है । बाद में आपके सामने एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह नजर आएगा ।
इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी सरी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी । आपको एक एक कर के डिलीट करने की जरूरत नहीं है .
जैसे कि हमने आपको पहले मेथड में बताया कि आपको ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है । फिर आपको अपने राईट हैंड की तरफ आपके ईमेल आईडी का आइकॉन नजर आएगा ।
सिंपली आपको उस पर क्लिक करना है । फिर क्लिक करने के बाद आपको उसमे सबसे नीचे Settings की ऑप्शन नजर आएगी । फिर आपको उस पर क्लिक करना है ।
उसमे आपको History and Privacy की ऑप्शन नजर आएगी । फिर आपने उस पर क्लिक करना है । बाद में आपके सामने एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह नजर आएगा ।
How to clear watch history on YouTube
वॉच हिस्ट्री को भी डिलीट करने के दो Method है । पहले मेथड में हम एक एक करके watch हिस्ट्री को डिलीट करने का देखने फिर एक साथ कैसे सारी वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर देखेंगे ।
Method no.1
सबसे पहले आपने यूट्यूब में चले जाना है । फिर आपको राईट साइट में सबसे नीचे आपको LIBRARY नजर आएगी इस पर आपने क्लिक करना है ।
फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा फिर आपको उसमे से HISTORY के ऑप्शन को क्लिक करना है । जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपकी व्हाट हिस्ट्री खुल जाएगी । फिर आपको उस 3 डॉट पर क्लिक करना है । आपको कुछ इस तरह दिखेगा ।
आपको Remove from watch history इस पर क्लिक करना है फिर आप इसी तरह से एक एक कर के विडिओ डिलीट कर सकते हो ।
Method no.2
ऊपर Method no.2 में आपको मैंने जिस तरह Settings में जाने को कहा था , उसी तरह आपक Settings चले जाए । फिर Settings में जाने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा । वो कुछ इस तरह दिखेगा ।
फिर आपने History and Privacy पर क्लिक करना है । जब आप History and Privacy पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया इंटरफेस खुलेगा । वो कुछ इस तरह दिखेगा ।
फिर आप जैसे ही Clear watch history पर क्लिक करेंगे तो आपकी सारी वॉच हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी । आपको एक एक से डिलीट करने की जरूरत नहीं है ।
Conclusion :
एक बात आपसे केहदू के आप इस तरह के कोई चीज ही ना देखे कि आपको वो डिलीट करने की जरूरत पड़े । हां लेकिन आपको ये सारी चीज़े पता होना भी जरूरी है । और इस से आपका नॉलेज भी बढ़ेगा । तो उम्मीद करते है के आपको सारी बाते समझ आ गई होगी ।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ।
Thanks for reading this article
Post a comment
Please do not enter any spam link in the comment box