Cheap WordPress Web Hosting for Begginers in Hindi
सबसे पहले हम ये जानेंगे की Hosting होती क्या है ? जैसे कि आप Google पर कई सारे वेबसाईट देखते होंगे । उसमे के Images , videoes , Data इन सारी चीजों को Internet पर रखना होता है , ताकि जब भी कोई विजिटर्स आप के वेबसाइट पर आए तो उसको सारा डाटा दिखे । और इसी डाटा को Internet पर रखने के लिए Space की जरूरत होती है , यही Space को Hosting कहा जाता है ।
जब आप ब्लॉगर पे अपनी Blogging करते हो तो आपको hosting लेने की जरूरत नहीं पड़ती है । लेकिन जब आप WordPress पर Blogging करते हो तो आपको Hosting को पर्चेस करना पड़ता है ।
Hosting buy करते समय किन-किन बाते का ध्यान रखना जरूरी है ?
जब भी आप होस्टिंग को खरीदते है तो इन 3 बातों का आप ध्यान रखे । ताकि आपको Hosting लेने के बाद कोई भी प्रॉब्लम ना आए ।
1. Price अच्छा होना चाहिए ।
आप जब भी Hosting ले तो उसका प्राइस अच्छा होना चाहिए । होस्टिंग ज्यादा महंगी नहीं होनी चाहिए और नाही ज्यादा सस्ती भी होनी चाहिए । आप ज्यादा सस्ते के चक्कर में ना पड़े क्योंकि उसकी होस्टिंग अच्छी नहीं होगी ।
और आप free web Hosting के चक्कर में भी ना पड़े , क्योंकि आप उसकी मदद से एक Successful Blog रन नहीं कर सकते । इसीलिए free web hosting को आप ना ही ले ।
2. Speed अच्छी होनी चाहिए ।
दूसरी चीज है जिसे आपको Hosting लेते समय देखनी चाहिए , वो Speed है । जब भी कोई विजिटर्स आपकी वेबसाइट पा आए तो आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए । विजिटर्स के पास इतना समय नहीं होता के वो आपकी साइट पर wait करे ।
आप Hosting ले तो उसकी स्पीड भी देखनी चाहिए , क्योंकि अगर आपके साइट पर एक साथ काई विजिटर्स आ जाए तो आपकी साइट डाउन ना हो । इस बात का भी ध्यान रहे ।
3. Support अच्छा होना चाहिए ।
तिसरी चीज जो आपको Hosting लेते समय ध्यान रखनी चाहिए , वो support है । आपको कंपनी के तरफ से कितना सपोर्ट मिल रहा है । ये भी काफी इम्पोर्टेंट है ।
इन सारे पॉइंट को देखते हुए हमने आपके लिए 2 best web hosting select की है , जो आप खरीद सकते हो ।
1. Interserver Web Hosting :
Interserver Web Hosting सबसे best Web Hosting है । जिसमें आपको शुरू में सिर्फ $1 डॉलर में मिल जाएगी वो भी 3 महीने के लिए ।
बाद में आपको महीने के सिर्फ $5 डॉलर ही पे करना पड़ेगा । और इस वेब होस्टिंग की खास बात ये है कि आपको इसमें price lock guarantee मिल जाएगी ।
मतलब के आपको जितने पे करने को कहा जाएगा बाद में उतने ही पैसे पे करना पड़ेगा ।
इसमें आपको अनलिमिटेड Domains मिल जाएंगे । C-panal मिल जाएगा । Unlimited storage मिल जाएगा ।
Unlimited E-mail account भी बना सकत हो ।
और साथ ही आपको कंपनी के तरफ से Support भी अच्छा मिल जाएगा । और ये Hosting Fast और secure है । आपको कोई भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है ।
लेकिन इसमें आप को पेमेंट के सिर्फ दो ही ऑप्शन मिलेंगे , Credit Card और Paypal । इन दो ऑप्शन से ही आप पेमेंट कर सकते है ।
Buy Interserver Web Hosting : Click Here
2. Hero Hosty Web Hosting :
HeroHosty Web Hosting यह भी बढ़िया web hosting है , और इसका price भी अच्छा है । इसमें आपको 50₹ महीने के pay करने पड़ेंगे ।
इसमें आपको 2GB का storage मिल जाएगा । और सिर्फ 1 वेबसाइट आपको मिलेगी । और आपको SSL Certificate फ्री में मिल जाएगा ।
और आपको इस कंपनी के तरफ से 24 घंटे का फूल सपोर्ट भी मिलेगा ।
और इसकी एक खास बात ये है के , अगर आपको ये web होस्टिंग पसंद ना आए तो आप 7 days के अंदर Money back guarantee भी मिल जाएगी ।
Buy HeroHosty Web Hosting : Click here
Post a comment
Please do not enter any spam link in the comment box